गंजापन क्या है-

गंजापन एक ऐसी बीमारी है जिसमे सिर के बाल समय से पहले ही गिरने लगते है यह मानव में मुख्यतः दो कारणों से होती है।एक तो अनुवांशिक और दूसरा नूट्रिशयन की कमी से। यदि बालों का झड़ना समय से पहले सुरु हो जाता है तो हमें तुरंत सावधान हो जानी चाहिए और इसका उचित ईलाज करना चाहिए।नहीं तो देखते-देखते सिर के सभी बाल चल जाते है और हमारे सिर पर बिल्कुल बाल नहीं बचते है और हम गंजा हो जाते है।आज आप इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरीके जानेंगे।लेकिन उससे पहले आप ये जान ले आखिर ये होता क्यों हैं इसके होने के क्या कारण हैं

#hair fall treatment

गंजापन के कारण-

वैसे तो इसके कई कारण है।एक तो अनुवांशिक है यदि इसके कारण होता है तो इससे निजात पाना बहुत मुश्किल है लेकिन नामुनकिन नहीं है।

लेकिन इसके अलावा भी कई कारण है जैसे अनियमित खान पान अनिंद्रा देर रात तक जागना सुबह देर से उठाना इन सब का बहुत प्रभाव पड़ता है बालों पर जब हम देर रात तक जागते है तो हम सुबह जब उठते है तो तनाव में रहते है और जब हम तनाव में रहते है तो हमारा लिवर एक बहुत ही विषैला तत्व निकालता है जिसे टॉक्सिन कहते है जो हमरे बाल ही नहीं बल्कि पूरे शरीर के लिए हानिकारक होता है।इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप इस लिंक पर click कर सकते हैं।इसलिए हमें अपने रूटीन को सबसे पहले सही करना चाहिए

गंजापन के प्रकार-

यह मानव में कई प्रकार का पाया जाता है इसमें कुछ प्रकार निम्न हैं

1-एंड्रोजेनिक एलोपेसिया-

यह एक आम बीमारी है इसमें महिलाओं से ज्यादा पुरषो में पाया जाता है।इसलिए इसे पुरषो का गंजापन भी कहा जाता हैयह एक अस्थायी किस्म का गंजापन है और खोपड़ी में खास ढंग से उभरता है।यह कनपटी और सिर के ऊपरी हिस्सो से सुरु होता है और पीछे के हिस्सों तक जाता है।यह जवानी के बाद किसी भी उम्र से सुरु होता है और व्यक्ति को पूरी तरह से गंजा कर देता है किस्म के गंजेपन के लिए टेस्टोस्टेरॉन नामक हार्मोन संबंधित बदलाव और अनुवांशिक है। #hair fall treatment

                            

2-एलोपेसिया एरीटा-

इसमे सिर के अलग अलग हिस्सों में बाल गिर जाते है जिससे सिर पर गंजेपन का पैच सा लगा दिखता है।

इसकी वजह अब तक अनजानी है पर ऐसा माना जाता है कि यह रोगप्रतिरोधक छमता के कम होने से होता है।


3-ट्रैक्शन एलोपेसिया-

यह लम्बे समय से एक ही तरह से बाल के खिंचे रहने के कारण होता है जैसे कोई हेअर स्टाइल या किसी एक ढंग की चोटी करने से लेकिन हेअर स्टाइल बदल देने से बाद में बालों का गिरना बंद हो जाता है

                      

गंजापन का ईलाज-

इसका इलाज सभी मे सम्भव है आप जिससे चाहें करवा सकते हैं

●आयुर्वेद में

●होम्योपैथ में

●एलोपैथ में

●योगासन द्वार

●थेरेपी उपचार

आयुर्वेद में गंजापन का ईलाज-

1-गंजापन का सबसे अच्छा इलाज हम प्याज के जूस से कर सकते हैं प्याज के जूस में क्रोमियम नाम का तत्व पाया जाता है जो ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखता है जिससे हमारी मांस पेशियों को धीरे धीरे शुगर मिलता है और खून का संचार हेअर रुट तक आसानी से होता रहता हैं।जिससे हमारे बाल स्वास्थ्य घने और काले भी बने रहते है।इसलिये प्याज के जूस को बालों के लिए सर्बोतम माना गया है।प्याज के जूस बनाने के लिए इसे किसी ओखली में कूट कर किसी कपड़े से इसके रस को छान कर

सीसी में भर कर रोज रात को सोते समय बालो की जड़ो में लगाकर मालिश करना चाहिये फिर सुबह को साफ पानी से इसे धो ले फिर सुद्ध सरसो के तेल को लगये यदि आवश्यक हो तो नहीं तो कोई तेल का इस्तेमाल ना करें

2-हड्डे के छाते को नारियल के तेल में उबालकर तेल को सीसे के किसी बर्तन में रख ले और इसे रोजाना बालों में लगाने से फायदा होता हैं

3-johara Anti hair fall serum

यह बहुत ही विस्वसनीय सीरम है जिसे मैंने पर्सनॉलि यूज़ किया है।इसको प्रयोग करने से दो हप्ते में रिजल्ट दिखाई देने लगते हैं इसका कॉस्ट भी बहुत अधिक नहीं है यह ऑनलाइन मिलती है जिसकी कीमत लगभग264 रुपये की है।

                           

यह पूर्णतया आयुर्वेदिक फार्मूले से बनाया गया है इसमें

1. कोकोसीन

2. सबर

3. अरचिस हाइपोगेआ

4. पेप्टिसेलेक्ट

   एल-सेलेनोमेथिओन डाइप्टाइड

5. कॉस्मोपोरिन माइक्रोन्यूट्रिएंट्स

आदि से मिलकर बनाया गया है इन सबके बारे में आप इन पर टच कर के और अधिक जानकारी ले सकते हैं 

इसमे एक droper दिया है जो सीरम को जड़ तक आसानी से लगाने में मदत करता है आप इसके नियमित उपयोग से 2 week के अन्दर बढ़िया रिजल्ट देखेंगे।आप इसके बारे में गूगल या यूट्यूब पर भी देख सकते हैं यह बैज्ञानिकों के रिसर्च से बना है ।

होम्योपैथ में गंजापन का ईलाज-

इससे भी हेअर फॉल को जड़ से खत्म किया जा सकता है इसमें भी कई दवाएं कामयाब हैं लेकिन मैं इसमे कोई दवा को नहीं यूज़ किया हूँ इसके ना यूज़ करने के कारण भी है।होम्योपैथ में समय बहुत लगता है इसलिए इसे कोई नहीं प्रयोग करता

एलोपैथ में गंजापन का ईलाज-

मैं आपको अस्पष्ट रूप से बता दु की अंग्रेजी में गंजापन का कोई ईलाज कामयाब नहीं है इसलिए आप इसमें ना फसे और ना ही कोई केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें

योगासन द्वारा गंजापन का ईलाज-

यह एक सर्बोतम ईलाज है इसमें बिना एक भी पैसा खर्च किये आप गंजापन से छुटकारा पा जाएंगे इसे आपको रोज सुबह शाम खाना खाने से पहले कम से कम 20 मिनट शीर्षासन करनी है इसके कुछ नियम और सावधानिया है-

                        

इसे उच्च रक्तचाप वाले को नहीं करनी है। इसे करते समय आंखे बंद होनी चाहिए।जितना समय आसानी से हो सके उतना ही करना चाहिए ज्यादा नहीं करना चाहिए।यदि आप इसे नियमतः करते है तो आप के सर के बाल आसानी से आ जाते हैं

थेरेपी से गंजापन का ईलाज-

आआज टेक्नोलॉजी के समय मे कुछ तरीके ऐसे भी है जिससे गंजापन को कुछ समय के लिए रोक जा सकता है लेकिन यह परमानेंट ईलाज नहीं है इसमें कुछ इलाज कॉमन है-

लीज थेरेपी-

हिजामा थेरेपी-

लीज थेरेपी में जोक को सिर पर रख देते है यह सिर पर खून को चूसती है जिससे खून हेअर रुट तक आ जाते है और बालों की जड़ो में खून पहुँचते रहते हैं जिससे बॉल नहीं टूटते और टूटे हुए बाल आ जाते है लेकिन ये महँगा होता है 

                            

 और टिकाऊ नहीं होता इसे जबतक आप करवाएंगे तब तक ठीक रहेगा उसके बाद फिर वैसे हो जायेगा

हिजामा थेरेपी भी इसी सिद्धांत पर है इसमें भी कई वैक्यूम ट्यूब को सिर पर लगा देते जो सिर से ब्लड को हेअर रुट तक लाती है

                 

आप ने सभी मे देखा होगा कि बालों का झड़ना हेअर रुट में ब्लड ना पहुचने के कारण होता है इसलिये यदि आप सब योग में शीर्षासन रोज नियमित रूप से करे तो आपके बाल जल्द ही आ जाएंगे

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर और कमेंट जरूर करें और इसी तरह हेल्थ से जुड़ी और भी जानकारी के लिए हमारे होम पेज पर जाएं






#hair fall treatment 

hair loss, hair growth, hair loss treatment 

#hair loss treatment, hair loss cure, hair loss treatment for women